Big Breaking: मंत्री रणबीर गंगवा ने पीडबल्यूडी बीएंडआर केएक्सईएन, एसडीओ और जेई को किया सस्पेंड।
बरवाला हलके के धांसू गांव की सड़क बनाने में कोताही बरतने पर तीनों को सस्पेंड किया है. मंत्री ने एक्सईएन रजनीश जैन, एसडीओ दलबीर राठी, जेई सुरेश को सस्पेंड कर दिया है.
असल में मंत्री ने गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच की, अचानक मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। जिसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई.
बता दें कि 11 दिन पहले ही पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके।