Big Breaking: हरियाणा की राजनीति में बड़ा नाटकीय काम हुआ है. आज नामांकन की छटनी का दिन था. तो इसको लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. खबर है कि गोविंद कांड़ा का फतेहाबाद से नामांकन रद्द कर दिया गया है।
गोविंद ने बड़े नाटकीय ढंग से नामांकन फॉर्म भरा था उनके फॉर्म भरने पर खुद युवराज सिंह आए थे. उन्होंने नामांकन के समय खत्म होने से मात्र 15 मिनट पहले पर्चा भरा था. यहां तक की नामांकन खुद युवराज सिंह ने एसडीएम जयवीर यादव को दिया था जिसके बाद उसे जमा कर लिया।
लेकिन चुनाव फार्म भरने का एक मुख्य नियम होता है. नियम है कि जिस दिन नामांकन भरा जाता है, उसी दिन रात 12 बजे तक आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आकर शपथ लेनी होती है। मगर बुधवार देर रात 12 बजे तक गोबिंद कांडा शपथ लेने फतेहाबाद नहीं पहुंचे। इसके चलते अब उनका नामांकन रद्द हो गया।
ऐसे में गोविंद कांडा को बड़ा झटका लगा है। वो अब फतेहाबाद सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। लेकिन खबर है कि उन्होंने इसीलिए फॉर्म भरा था ताकि सुनैना चौटाला का नामांकन रद्द करवा कर गोबिंद कांडा खुद को इनेलो-हलोपा का उम्मीदवार घोषित करवा सके. ऐसे में अब खुद उनका फॉर्म रद्द हो गया है.