Big News: एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार अपने फैसलो के लिए चर्चा में है. सीएम योगी की सरकार ने एक नया आदेश जारी कर दिया है, जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिलें में तैनात डीएम-एसपी सहित अन्य IAS, IPS, PCS, और PPS अधिकारी सांसदों और विधायकों के सामने ऊंची कुर्सी या सोफे पर नहीं बैठेंगे.
जारी आदेश विधानसभा की संसदीय अनुश्रवण समिति की सिफारिश पर जारी हुआ है और शासन स्तर से सभी अधिकारियों को भेजा गया है। . खबरें है कि इस फैसले के बाद अधिकारियों में चर्चा का विषय है, और चर्चा है कि अधिकारी संगठन इस आदेश को रद्द करने के लिए सरकार से अपील कर सकते है.
हालांकि राज्य की सरकार द्वारा दलील दी गई है कि इस फैसले के बाद से लोगों में अफसरशाही को लेकर लोगों में जो भावना होती है उसको लेकर फैसला लिया गया है. सरकार ने कहा है इससे जनप्रतिनिधियों के सम्मान को बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन यह अधिकारियों के बीच असंतोष का कारण भी बन सकता है।