Train: प्रदेश के लिए एक और खुशखबरी की बात है. देश को हाईड्रोजन ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है, सबके खास बात यह तोहफा हरियाणा को मिलने वाला है. यह ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच चलेगी.
जींद से सोनीपत के बीच चलने वाली यह देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन होगी जिसके लिए जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट बन रहा है जिसका कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है। यानी नए साल पर जींद- सोनीपत के बीच ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा।
यह ट्रेन वंदे भारत की तरह दिखाई देगी। रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार मीटर एरिया में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। हाइड्रोजन गैस से चलने वाले इंजन धुआं के बजाय भाप और पानी छोड़ेंगे।
इस ट्रेन में होंगी ये खास बातें
इलेक्ट्रिक की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेन 10 गुना अधिक दूरी तय कर सकती है।
ट्रेन में दो पावर प्लांट होंगे
ईंधन सेल की लागत और रखरखाव भी कम खर्च वाला है।
हाइड्रोजन से ट्रेन चलाने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा। और हरियाणा पहला राज्य
ट्रेनों में आवाज नहीं होगी, इसलिए इनमें यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे
ट्रेन 360 किलोग्राम हाइड्रोजन में 180 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।