Haryana Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की छंटनी कांग्रेस ने शुरु कर दी है. चार से पांच दिन तक चलने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के पहले दिन राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए आए आवेदनों पर चर्चा करने के बाद कई नामो पर सहमति बन गई है.
मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ने कई नामों पर सहमति जता दी है. हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मीटिंग में पहले दिन करीब 18 नामों को तय कर लिया है.
खबर ये है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी, अपनी लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति के पास एक साथ भेजेगी. कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अजय माकन हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बीवी कमेटी के सदस्य हैं।
सबसे बड़ी खबर तो ये है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सबसे पहले कांग्रेस के मौजूदा 28 विधायकों की सीटों पर ही चर्चा की गई जिसमें से करीब 16 से 18 नामों पर सहमति बना ली गई.
इसको लेकर बाद में बाहर आने के बाद बाबरिया ने कहा था कि यह जरूरी नहीं है कि मौजूदा विधायकों के टिकट काटे ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी विधायक के खिलाफ एंटी इनकमवेंसी है और आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे टिकटों में नजरअंदाज किया जाएगा.