Big Update: विनेश फोगाट के फैसले को लेकर आई बड़ी अपडेट, CAS ने जानिए क्या कहा विनेश फौगाट के मामले में बड़ी अपडेट आई है. विनेश को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण बाहर कर दिया गया था. विनेश ओलंपिक के फाइनल में थी और गोल्ड के लिए लड़ने वाली थी. लेकिन अचानक CAS ने फैसले में देरी कर दी है. अब CAS ने फैसले की अवधि 11 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
यानी विनेश पर फैसला 24 घंटे के लिए टाल दिया है. पहले वैसे इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी थी. खेल पंचाट ने बयान जारी करते हुए कहा था कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे अपना फैसला सुना दिया जाएगा. लेकिन जैसे ही आज फैसले की घड़ी आई इसे फिर टाल कर रविवार 11 अगस्त की रात 9 बजकर 30 मिनट तक ले गए, यानी अब फैसला कल रात 9:30 बजे आएगा.