Headlines

Update: विनेश फौगाट को मिलेगा गोल्ड, हुआ बड़ा फैसला

Update: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर सस्पेंस लगातार बरकरार है। लेकिन विनेश को गोल्ड जरुर मिलेगा. बड़ी जानकारी निकल कर ये आ रही है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिले या नहीं, लेकिन विनेश को गोल्ड मेडल जरूर मिलेगा वो भी पेरिस से 7 समंदर पार हरियाणा में.


रोहतक में आयोजित हुई महापंचायत जो विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप महापंचायत थी उसमें फैसला लिया गया कि जब विनेश फोगाट वापस भारत आएंगी तो तमाम खापें उनका स्वागत करेंगी और साथ ही एक समारोह में विनेश को सर्व खाप की ओर से गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

लेकिन विनेश फोगाट की याचिका पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट यानी CAS ने फैसला सुनाने की तारीख बढ़ा दी है। CAS अब विनेश की अपील पर 13 अगस्त, को शाम 6 बजे तक फैसला सुनाएगा. पहले CAS की ओर से शनिवार को फैसला सुनाने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 13 अगस्त को फैसला आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!