Bishnoi Samaj: बिश्नोई समाज में चल रहे विवाद पर अब बड़ा एक्शन हुआ है. अखिल भारतीय बिश्नोई सभा प्रधान ने एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कुलदीप बिश्नोई पर बड़ा एक्शन लिया है.
जारी पत्र में लिखा गया है कि, महोदय जी,
आप अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर सुशोभित है, यह एक सर्वोच्च बिश्नोई समाज का सम्मानित पद हैं। ऐसे पद पर बिश्नोई समाज का गौरव होता है, जबकि आप पर अपने पुत्र का अर्न्तजातिय विवाह करने का सत्य आरोप है। जिससे सम्पूर्ण बिश्नोई समाज में भारी रोष है। अतः ऐसी स्थिति में इस पद पर नहीं रह सकते। इस स्थिति में आप को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से पदमुक्त किया जाता है।
यानी बिश्नोई समाज में चल रहे घमासान पर कुलदीप बिश्नोई पर बड़ा एक्शन लेते हुए कहा गया है कि आपके बेटे ने समाज से बाहर विवाह किया है. इसलिए आपको पद से विमुक्त किया जाता है