BJP:भाजपा ने रामविलास शर्मा का टिकट काट दिया है. शर्मा की जगह कंवरपाल यादव को टिकट दी है. यही वो कंवर पाल है जिन्हें रामविलास शर्मा खुद पार्टी में लाए थे.
टिकट क्यों कटी
असल में इसके कई कारण है. मौके पर भाजपा ने अपनी नाराजगी उनसे दिखाई भी है. लेकिन सबसे बड़ी वजह निकल कर सामने आ रही है कि 2 लिस्टों में नाम न आने के कारण से रामविलास मे महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा हाईकमान को चुनौती देते हुए नामांकन कर दिया था।
सबसे बड़ी वजह यही मानी जा रही थी के हाइकमान उनसे खासा नाराज चल रहा है. खबर है कि इसी को लेकर भाजपा ने आज रामबिलास शर्मा को समझाने कुछ नेताओं को भेजा था.
राव इंद्रजीत आए समर्थन में
राव ने आज कहा कि एक समय होता था जब हरियाणा के अंदर भाजपा का झंडा लहराने वाला केवल एक नाम वो रामबिलास शर्मा होता था. पार्टी टिकट दो ना दो लेकिन बेइज्जत करना किसी का अधिकारी नहीं, इनके खिलाफ केस दर्ज करवाना था तो आज से पहले करना था, ऐन टाइम पर केस का बहाना लेकर कह रहे हैं सोच रहे हैं तो ये जख्म पर नमक छिड़कने से कम नहीं है।
मुझे यकीन है पार्टी नकारेगी नहीं और यदि नकारती है तो सारे हरियाणा को धक्का लगेगा सिर्फ महेंद्रगढ़ को नहीं। हम अभी भी प्रयास कर रहे हैं कि रामबिलास शर्मा को टिकट मिले। हालांकि टिकट कट गया है.
खबरे है आला कमान रामविलास के नामांकन वाली बात पर ज्यादा नाराज चल रहे है