BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर करीब दो घंटे तक बैठक चली जो खत्म हो गई है. इस बैठक में बाकी बची हुई सीटों पर चर्चा हुई.
इस बैठक के बाद गृह मंत्री के आवास पर अमित शाह, जेपी नड्डा और आरएसएस के एक शीर्ष अधिकारी की बैठक चल रही थी.
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बड़ी बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब समेत हरियाणा कोर ग्रुप के नेता मौजूद रहे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.
संभावना है कि बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज देर रात या मंगलवार को जारी कर सकती है.
पिछली लिस्ट का जातिगत समीकरण
जातिगत समीकरण
इस टिकट वितरण में करीब 13 जाट-13 SC उम्मीदवारो को टिकट दी गई है. जबकि 17 OBC कैंडिडेट को टिकट मिली है. महिलाओं की बात की जाए तो इसमें करीब 8 महिलाओं को टिकट मिली है. साथ ही दलबदलू जो मौके पर दल बदल कर आए उनमें से 10 लोगों को टिकट मिली जिनमें दादा गौतम, देवेंद्र बबली, के नाम शामिल है. बाकि 1 टिकट रोड़ समुदाय के खाते में आई है. बाकि अन्य के
सबसे बड़ी उम्र के यहां दादा गौतम है जो करीब 78 साल के है जबकि किलोई से लड़ने वाली मंजू हुड्डा 30 साल की है.
जाट- 13
ब्राह्मण- 10
पंजाबी- 7
वैश्य- 5
एससी- 13
बिश्नोई-2
सैनी-1
प्रजापति (ओबीसी) -1
राजपूत-1
यादव-5
गुर्जर- 5
कम्बोज-1
कश्यप-1
रोर-1
सिख-1
कुल-67