BJP: केंद्रीय चुनाव समिति CEC भाजपा इस बार उम्मीदवारों को लेकर काफी पर सजग है. इस बार काफी सोच विचार करके वे अंतिम मुहर लगाने के मूज में है। भाजपा से जूडे सुत्र बताते है कि सरकार इस बार लोकसभा वाली गलती नहीं करना चाहती है. लोकसभा में कई टिकट गलत बंटे जिसकी वजह से हार हुई. वे 2 सीट ओर फालतू जीत सकते थे.
इस बार की बैठक में खुद पीएम मोदी समेत हरियाणा के प्रभारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भाजपा की चुनाव समिति की बैठक आज और कल गुरुग्राम में आयोजित होगी. इस बैठक में सबसे पहले 90 विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार किया जाएगा. इस बार भाजपा के आवेदन भी 2700 के करीब है. जिनमें से 4-5 लोगों का नाम संभावित किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, चुनाव समिति की बैठक में सीएम नायब सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत 21 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जो उम्मीदवारों के पैनल तैयार करेंगे।.
बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी की पहली सूची में 50 से ज्यादा नाम हो सकते हैं. वहीं कुछ दिन बाद दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी