BJP-Congress: एक समय था खुद को बहोत बड़ा मोदी भक्त, खट्टर भक्त औऱ फिर योगी भक्त कहने वाले सिंगर रोकी मित्तल ने गानों की झड़ी लगा दी थी. राहुल, सोनिया से लेकर हरियाणा कांग्रेस के उपर गाने निकाले थे. वहीं बाद में खटटर से विवाद के बाद पासा पलट गया औऱ रॉकी मित्तल का मूड भाजपा से भंग हो गया.
आज रॉकी ने कांग्रेस में अपनी आस्था दिखाई है. सुरजेवाला के नेतृत्व में रॉकी ने कांग्रेस का दामन थाम ही लिया
सभा के बाद में जब पत्रकारों ने पूछा आप तो मोदी भक्त थे तो अब क्या हुआ। रॉकी मित्तल ने बड़े चाव से कहा कि जब देश को पीएम मोदी की जरूरत थी, तब मैंने उनके लिए गीत गाए। आज हरियाणा को कांग्रेस की जरूरत है तो उनके लिए गीत गा रहा हूं।
मैं एक कलाकार हूं। मैंने कांग्रेस को अपना खुलकर समर्थन दिया है और जहां भी पार्टी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं वहां कार्य करूंगा। मित्तल ने आगे कहा कि मैं भाजपा में पब्लिसिटी का अध्यक्ष और एक और सुधार प्रोजेक्ट का डायरेक्टर था मुझे महिलाओं से छेड़खानी के खिलाफ और नशे के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है
रॉकी ने कहा कि प्रदेश भाजपा कुछ काम नहीं कर रही है। जब मेरा प्रदेश ही नहीं बचेगा, मेरा शहर ही नहीं बचेगा, मेरे गांव ही नहीं बचेंगे तो फिर ऐसी सरकार का क्या फायदा है। उन्होंने कहा कि मैं जातिवाद के खिलाफ हूं, इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दिया है। इसलिए मेरा पूरे हरियाणा में कांग्रेस को पूरा समर्थन।