BJP: हरियाणा में चुनावी बिगुल बज गया है. प्रदेश में चुनाव 5 अक्तूबर को है तो चुनावी रिजल्ट 8 अक्तूबर को आएंगे. हरियाणा सरकार का कार्यकाल लगभग खत्म होने वाला है, भाजपा ने अब तक 87 तो कांग्रेस ने अब तक 41 उम्मीदवारो की सूची जारी की है.
वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि कल हरियाणा विधानसभा भंग हो सकती है. इसके लिए CM सैनी ने अर्जेंट कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. सरकार फिलहाल संवैधानिक संकट से बचने के लिए ये फैसला लेंने जा रही है.
बता दें कि सरकार के भंग होते ही प्रदेश में पूरी तरह से चुनावी मोड एक्टिव हो जाएगा.