BJP Haryana: हरियाणा में इस समय सबसे ज्यादा भगदड़ भाजपा में मची हुई है. हर दिन आपको कोई न कोई खबर सुनने को मिल ही जाती है. टिकट वितरण से लेकर नामांकन तक भाजपा को लगातार लोग छोड़ के जा रहे थे.
लेकिन ये भगदड़ तब खास हो जाती है जब यह सीएम के गृह क्षेत्र से जुड़ी हो. करनाल में आज के समय में सबसे ज्यादा भाजपा समर्थक, पार्षद, नेता, कार्यकर्ता पार्टियां छोड़ रहे है. शायद पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा भाजपा को नुकसान करनाल में ही हुआ है.
सबसे बड़ा नुकसान
करनाल में आज के समय में भाजपा सबसे बुरी स्थिती में है. यहां से हाल ही में दो बार विधायक रहे व पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ने पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. इससे पहले कई स्थानीय नेताओं और करनाल की पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता की नाराजगी का सामना करना पड़ा था.
आईए जानते है कितने लोग अब तक छोड़ गए
8 पार्षद
1 सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक
1 सह संयोजक
युवा जिला प्रभारी
युवा जिला महामंत्री
6 पूर्व पार्षद
3 मंडल महामंत्री
लगभग 10 शक्ति केंद्र प्रमुख
कई बूथ प्रमुख
सैंकड़ों कार्यकर्ता अब तक कांग्रेस की तरफ रुख कर चुके है.
क्यों खास है करनाल
असल में करनाल से भगदड़ होना सबसे अहम माना जाता है क्योंकि यहां से 10 साल तक सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर ने एक छत्र राज किया है. वहीं उसके बाद वे यही से सांसद बने और बाद में केंद्रीय मंत्री भी बने. उनकी जगह सीएम बने नायब सैनी भी यहीं से विधायक है वे 2024 में उप चुनाव यहां से जीते है. यानी दो-दो सीएम, केंद्र के कैबिनेट मंत्री करनाल से होने के बाद भी सबसे ज्यादा भगदड़ मचना अपने आप में खास है.