BJP Leader: जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने के बाद सुनील सांगवान आज BJP ज्वाइन करेंगे. वहीं देवेंद्र बबली बी भाजपा में शामिल हो रहे है. इन दोनों के शामिल होने के बाद से पार्टी में मजबूती आएगी ये कहना है भाजपा से जूड़े लोगों का.
वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि हरियाणा में 2 बड़े भाजपा नेताओं ने चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है. सबसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव लड़ने से मना किया था उसके बाद अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व सांसद संजय भाटिया ने भी हरियाणा विधानसभा लड़ने से मना कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटो को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टियों में घमासान लगातार जारी है. कोई टिकटो को लेकर पार्टी छोड़ रहा है तो कोई चुनाव लड़ने से मना कर रहा है.
हालांकि पार्टी ने इसे त्याग की श्रेणी में रखते हुए बिप्लब देब ने कहा कि क्या कांग्रेस में ऐसा कोई नेता है, जिसे पार्टी टिकट दे और वह स्वेच्छा से चुनाव लड़ने से इंकार कर दे. उन्होंने कहा कि संजय भाटिया ने उन्हें फोन करके बताया कि इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ूगा, बल्कि चुनाव लड़वाउंगा.
बता दें कि पार्टी में टिकट वितरण को लेकर भी काफी उतार चढ़ाव चले हुए है. पार्टी में टिकटों पर लगातार मंथन जारी है. वहीं भाजपा अपनी लिस्ट को लगातार देर कर रही है. देर रात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी कहा था कि लिस्ट दो या तीन दिन औऱ बाद आएगी