BJP: हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही अब निगम इलेक्शन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. भाजपा इसको लेकर पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई हैं।
BJP ने शहरों में सरकार बनाने के लिए मेगा प्लान बनाने शुरु कर दिए है. भाजपा से सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार BJP विधानसभा चुनाव की तरह निगम चुनाव में भी नए चेहरों पर दांव खेलेगी।
साथ ही बड़ी खबर है कि भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने वाले पार्षदों की लिस्ट तैयार कर रही है। चुनाव में इन पार्षदों की पार्टी टिकट काटने की पूरी प्लानिंग पर काम कर रही है। इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी मंजूरी मिल चुकी है।
निगम चुनाव की सुगबुगाहट के बाद राज्य चुनाव आयोग (SEC) भी अलर्ट हो गया है। इसे लेकर हरियाणा सरकार को लेटर लिखा है। लोकसभा चुनाव से पहले ही आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड वाइज वोटर लिस्ट की तैयारी शुरू की जा चुकी है।