Breaking News: सिद्धार्थ राव, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे वंदेभारत और अमृतभारत ट्रेन के बाद एक और खास ट्रेन दौड़ाने जा रहा है.
इसकी खासियत यह होगी कि यह न तो बिजली से चलेगी और न ही डीजल से बल्कि ‘पानी’ से ट्रेन चलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहली ट्रेन का रूट भी तय हो गया. रेलवे मंत्रालय के अनुसार प्रोटोटाइप ट्रेन को दिसंबर 2024 में चलाने की तैयारी है।
रेलवे मंत्रालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे 2030 तक जीरो कार्बन की दिशा में काम कर रहा है। फ्यूल के रूप में हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा।