Breaking News:♦️चंडीगढ़ ब्रेकिंग♦️
परिवहन विभाग की बैठक के बाद अनिल विज ने दी जानकारी…!!
बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं…!!
हरियाणा में कोई भी वाहन बिना नंबर के नही चलेगा…!!
कोई भी सरकारी बस प्राइवेट ढाबे पर खड़ी नही होगी– अनिल विज…!!
अनिल विज ने कहा सभी जीएम को रूटीन में बस डिपो चैकिंग करने के निर्देश दिए है…!!
बिना परमिट के चलने वाली बसों को रोकने के लिए कहा गया है — अनिल विज…!!
बसों की आने-जाने के टाइम के लिए डिजिटल एप बनाने को कहा गया है ताकि आम लोग और विभाग के अधिकारी भी देख सकें बस कहाँ है — अनिल विज…!!
यही नियम प्राइवेट बसों पर भी लागू होगी , जीपीएस लगने के बाद लोगों को परेशानी नही आएगी क्योंकि ग्रामीण लोग इससे परेशान होते है — अनिल विज…!!
हरियाणा के जिन भी बस स्टैंड की मेंटिनेंस होनी है तुरंत करवाने के आदेश दिए हैं — अनिल विज…!!
फ़ूड सेफ्टी टीम बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की चेकिंग करें इसके लिए सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा है– अनिल…!! विज
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पोट आईडेंटिफाई किया जाए और उन्हें ठीक किया जाएगा– अनिल विज…!!
विज ने कहा हर साल लगभग 10 हज़ार मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है इसलिए इस संख्या को कम से काम किया जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा…!!
अनिल विज ने कहा रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाने को कहा गया है…!!
अनिल विज ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की प्रमोशन ड्यू है तो तुरंत दिए जाए ये निर्देश दिए है…!!
विज ने कहा गड़ियो की फिटनेस चैक करने के लिए लेटेस्ट इक्यूपमेंट खरीदने को कहा गया है…!!
अनिल विज ने कहा कि 4300 सरकारी बस चल रही है जबकि 1500 प्राइवेट बस चल रही है…!!
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज से ही प्राइवेट ढाबों पर नही रुकेंगी सरकारी बसे आज से ही लागू होंगे आदेश…!!