Breaking News: विधायक, पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने जजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. देवेंद्र बबली इससे पहले ही सभी पदो,दायित्वों से इस्तीफा दे चुके है.
साथ ही बता दें कि देवेंद्र बबली आज भाजपा में शामिल होंगे. विधायक देवेंद्र बबली को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी में शामिल करवाएंगे. वे आज पार्टी को ज्वाइन करेंगे
बता दें कि देवेंद्र बबली टिकट मांगने को लेकर पहले कांग्रेस के पास गए थे सैलजा से मुलाकात के बाद वे बाबरिया से मिले थे लेकिन बाबरिया के साफ ना कहने के बाद वे वहां से लौट आए, असल में देवेंद्र बबली चाहते थे कि कांग्रेस उनको टिकट का वायदा करें तब वे पार्टी में शामिल होंगे. लेकिन बाबरिया का साफ कहना था कि वे पहले सदस्य बने फिर टिकट पर विचार होगा.
असल में देवेंद्र टोहाना से टिकट मांग रहे थे. पूर्व मंत्री के लिए भाजपा के रास्ते भी बंद हो गए थे लेकिन अब वे दोबारा भाजपा में शामिल हो रहे है.