BSNL: देश में फिलहाल निजी मोबाइल कंपनियों जैसे JIO-AIRTEL के टैरिफ बढ़ौतरी के बाद BSNL ने जबरदस्त कमबैक किया है. देश में जुलाई से 25% तक टैरिफ लोगों की बीएसएनएल में ‘घर वापसी हो रही है.
असल में दो दशक पहले भारतीय टेलीकॉम बाजार में 18% से ज्यादा हिस्सेदारी वाली BSNL की हालत मौजूदा समय में खराब थी. मौजूदा समय में BSNL की हिस्सेदारी 2.5% से भी कम बची थी. वैसे मई में BSNL में 15 हजार नए ग्राहक जुड़ गए थे. लेकिन जून में 58 हजार घट गए थे लेकिन जुलाई में जैसे ही दाम बढ़े ठीक वैसे 15 लाख से ज्यादा ग्राहक BSNL में वापसी कर चुके है. जिनमें से करीब 2.5 लाख जियो, एयरटेल और आइडिया छोड़कर आए हैं. वैसे बीते 8 साल में BSNL ने 7 करोड़ करीब 76% ग्राहक गंवाए थे
सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने वाले ये हैं टॉप राज्य
उप्र (ईस्ट-वेस्ट)
2,98, 163
चेन्नई तमिलनाडु
1,19,479महाराष्ट्र बंगाल सिक्किम
98,328
89,953हरियाणा
71,441
इसी को लेकर BSNL ने हाल ही में 25 हजार से ज्यादा टावर अपग्रेड किए हैं. जबकि 20 हजार नए टावर की प्रक्रिया जारी है। साथ ही 4G लांच कर दिया है. बीएसएनएल में अब कॉल ड्राप, नेटवर्क पर काम करना शुरु कर दिया है.