CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC के चेयरमैन ने CET को लेकर जानकारी दी है. HSSC CET के लिए विभाग ने जानकारी दी है. विभाग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि विभाग दिसंबर में होने वाले CET के लिए 10 नवंबर अधिसूचना जारी कर सकता है।
अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. विभाग कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (हरियाणा सीईटी) की परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. विभाग साथ ही 4 गुना फार्मुले पर भी चर्चा कर सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि हिम्मत सिंह ने कहा कि 10 नवंबर 2024 तक हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ सीईटी हरियाणा परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन आ जाएगा। आप एचएसएससी वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।