Jila Parishad Kaithal: कैथल जिला परिषद में चेयरमैन कर्मबीर कौल के नेतृत्व में कई विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इसी को लेकर जिला परिषद ने एक और शुरुआत की है. चेयरमैन कर्मबीर कौल ने बड़ा फैसला लिया कि कैथल जिला परिषद के सभी पार्षद एक गांव व एक स्कूल को गोद लेंगे. जिसे एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसी फैसले को आगे बढ़ाते हुए चेयरमैन कर्मबीर कौल ने चंदलाना गांव को गोद लिया है. बता दें कि कैथल जिला परिषद पहली ऐसी परिषद है जिसने ये फैसला लिया है।
जानिए आखिर किस पार्षद ने लिया कौन सा गांव गोद
सबसे पहले चेयरमैन कर्मबीर कौल वार्ड नंबर 13 से गांव चंदलाना व राजकीय स्कूल चंदलाना
पार्षद संजीव कुमार वार्ड-1: फरियाबाद व राजकीय गर्ल्स प्राइमरी स्कूल भाणा
पार्षद रुमिला दुल वार्ड नंबर 3 से गांव सेरधा व राजकीय स्कूल सेरधा
पार्षद दिलबाग वार्ड नंबर 4 से गांव मटौर व राजकीय गर्ल्स स्कूल बालू
पार्षद कमलेश रानी वार्ड नंबर 5 से गांव डुंडवा व राजकीय स्कूल डुंडवा
पार्षद अमरजीत वार्ड नंबर 6 से गांव कैलरम व राजकीय गर्ल्स स्कूल कैलरम
पार्षद कमलेश रानी वार्ड नंबर 7 से गांव चंदाना व राजकीय स्कूल चंदाना
पार्षद ममता रानी वार्ड नंबर 8 से गांव सांधन व राजकीय स्कूल पाडला
पार्षद देवेंद्र शर्मा वार्ड नंबर 9 से गांव लैंडर कीमा व राजकीय स्कूल लेंडर कीमा
पार्षद सोनिया वार्ड नंबर 10 से गाँव खुराना व राजकीय स्कूल कुलतारण
वहीं एक सस्पेंडेड पार्षद विक्रमजीत कश्यप वार्ड नंबर 11 (चेयरमैन कर्मबीर कौल की देख रेख में) गांव काकौत व राजकीय स्कूल काकौत।
पार्षद नेहा तंवर वार्ड नंबर 12 से गांव बरोट व राजकीय स्कूल टीक
पार्षद पिंकी रानी वार्ड नंबर 14 से गांव रसीना व राजकीय स्कूल रसीना।
पार्षद मुनीश कुमार वार्ड नंबर 15 से गांव चुड़माजरा व राजकीय स्कूल टयोंठा
पार्षद रितु कुमारी वार्ड नंबर 16 से गांव हाबड़ी व राजकीय स्कूल पाई।
पार्षद राकेश कुमार वार्ड नंबर 17 से गांव लदाना चक्कू व राजकीय स्कूल सैर
पार्षद मैनेजर वार्ड नंबर 18 से गांव रसूलपुर व राजकीय स्कूल रसूलपुर
पार्षद बलजीत कौर वार्ड नंबर 19 से गांव खरोदी व राजकीय स्कूल खरोदी
पार्षद बलवान सिंह वार्ड नंबर 21 से गांव रत्ताखेड़ा व राजकीय स्कूल भागल