Chandigarh: हाल ही में दिल्ली में पटाखो पर बैन लगाया था. दिल्ली की सरकार ने जनवरी 2025 तक बैन रहेगा. वहीं अब हरियाणा में पटाखो पर बैन हो गया है. हरियाणा में बम जलाने, पटाखे बनाने और इनको बेचने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
प्रशासन द्वारा यह पाबंदी 22 अक्तूबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। दिल्ली में भी ऐसी ही पाबंधी लगी हुई है. लेकिन हरियाणा में ग्रीन पटाखा जलाने की छूट रहेगी। इसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है।
प्रशासन ने इसके लिए समय तय किया है. हरियाणा में दीपावली और गुरुपर्व पर रात 8 बजे से 10 बजे व क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे।
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों के पटाखों के किसी भी ऑनलाइन ऑर्डर को स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियमों के पालन कराने व कार्रवाई की जिम्मेदारी