Chandigarh: स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी दी है के अब तक कितने विधायक इस्तीफ़ा दे चुके है
जोगीराम सिहाग, सोमबीर संगवान का इस्तीफ़ा आ गया है
अनूप धानक का इस्तीफ़ा आ गया है
रामनिवास सूरजाखेड़ा का इस्तिफ़ाक़ नहीं आया लेकिन सुना है उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया- स्पीकर
स्पीकर ने कहा कि इन इस्तीफ़ों पर फ़ैसला मंगलवार को लिया जाएगा साथी ही अब विधायकों की संख्या 83 ही रह गई है सदन में