Headlines

CM Haryana: CM नायब सिंह सैनी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किए ये बड़े ऐलान

CM Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मेरा नमन- मुख्यमंत्री

अटल जी का जीवन हमें हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा , हरियाणा सरकार हमेशा उनके पदचिन्हों पर चलेगी

मुख्यमंत्री ने कहा पिछले दिनों जो बारिश कम हुई है ,वर्षा के कारण जो हमारे किसानो के खर्चा बढ़ रहा था उस खर्चे को कम किया है

हमने पिछले दिनों फैसला लिया था 2 हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस देंगे

मुख्यमंत्री ने किसानो के खातों में बोनस किया रीलीज

आज पहली किस्त जारी की है , 5 लाख 20 हजार किसानों के खातों में 525 करोड़ की क़िस्त जारी की गई

सीएम ने कहा एक से दो दिनों में किसानों के खातों में पहुँच जाएगा

जिस भी किसान का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होगा, उनके खातों में 2 हजार प्रति एकड़ पहुँचाने का काम हमारी सरकार करेंगी

आज 14 जिलों में पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक हैं,इसके अलावा बाकी शेष 8 जिले पंचकूला , कैथल , हिसर , झज्जर , यमुनानगर में भी पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक खेले जाएँगे

मुख्यमंत्री ने दूध विक्रेताओं के लिए की घोषणा

जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख से कम है उन्हें दयालु योजना के तहत कवर किया जाएगा

इसके तहत विकलांगता या दिव्यंग्यता की स्थिति में बीमित किया जाएगा

सीएम ने कहा दूधिया हर हाल में लोगों तक दूध पहुँचाते हैं,दूध उत्पादकों के लिए हमने घोषणा की थी

35 हजार दूध सहकारी समितियों से जुड़े दूध उत्पादक है , 15 करोड़ 59 लाख सब्सिडी के जो रुके थे वो डीबीटी के माध्यम से पहुँचाया गया

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर किया बड़ा हमला

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष से पुछे सवाल

कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए हमारी सरकार के प्रति ऊलजलूल , भ्रामक व झूठे आरोप लगा रही है

हमनें 50 लाख 65 हजार 200 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की है और भावन्तर भी दिया

किसानों के लिए जो घड़ियाली आंसू बहा रहे है उनसे पूछना चाहता हूँ कांग्रेस 10 साल में सत्ता में रहते कितना बाजरा खरीदा गया

33 लाख 52 हजार मीट्रिक टन सरसों हमने एमएसपी पर खरीदी है वो बताएं 10 साल उनकी सरकार में कितनी सरसों खरीदी

96 हजार 232 मीट्रिक टन सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की है , भावन्तर भरपाई करके एमएसपी के बराबर खरीद की है

कांग्रेस ने सूरजमुखी की खरीद के नाम पर भी धोखा किया है ,वो बताएं कितनी सूरजमुखी एमएसपी पर उन्होंने खरीदी

2005 से 2014 तक किसान आलू , प्याज जैसी फसल किसान सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर होता था

आज का समय है जब किसानो को पूरा भाव देने का काम हमारी सरकार कर रही है

बागवानी फसलों को भी हमने भावन्तर भरपाई योजना के तहत मूल्य निर्धारित किये है

16 हजार से अधिक किसानो को 64 करोड़ की राशि भावन्तर भरपाई के तहत पहुचाई है– सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!