CM Haryana: सीएम सैनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है. सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को रक्षाबंधन पर 1,111 रु की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी है. सीएम ने ये राशि सभी कार्यकत्रियों और सहायकों को भेज दी गई है. सीएम ने ये तोहफा रक्षाबंधन पर दिया है.
CM नायब सैनी के निर्देश पर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को शगुन देने का ऐलान किया था. सीएम ने कहा था कि शगुन की 1,111 रुपए की राशि रक्षा बंधन के तौर पर दी जाएगी.
सरकार की ओर से इसे लेकर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किए थे, फिलहाल हरियाणा में कुल 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक हैं।
CM नायब सैनी ने आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को रक्षाबंधन पर शगुन भेजने की घोषणा ऐसे समय पर की थी जब सभी वर्कर हरियाणा भर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। फिलहाल उनकी मांग तो हर वर्ष सितंबर में मंहगाई भत्ता देने की मांग प्रमुख है।
इसके अलावा वर्ष 2022-2023 का भत्ता जल्दी लागू करवाया जाए। हेल्परों के प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए। हेल्परों के लिए गर्मी-सर्दी की छुट्टियां लागू की जाएं। सुरक्षा भी प्रदान की जाए। खाली पड़े पदों पर हेल्पर व वर्करों की भर्ती की जाए।
मैन्यू के हिसाब से हर महीने राशन भेजा जाए व ईंधन का बकाया दिया जाए। रुका हुआ वेतन, भवनों का किराया, नेट पैक, स्टेशनरी, आदि आंगनबाड़ी सेंटरों में डेली नीड की वस्तुएं दी जाएं। रिटायरमेंट पर 5 लाख की राशि दी जाए। पेंशन की भी मांग आंगनबाड़ी वर्कर कर रहे थे.