CM Saini: हरियाणा के सीएम ने लाखों महिलाओं को रक्षाबंधन पर तोहफा दिया है सैनी ने हर साल के जैसे महिलाओं की बस में यात्रा मुफ्त कर दी है.
असल में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साल 2014 में रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की शुरुआत की थी. 2014 से लेकर अब तक हर साल महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज में रक्षाबंधन पर सरकार महिलाओ के लिए फ्री बस यात्रा के ऐलान को सुचारु रुप से चला रही है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सरकार ने ऐलान कर दिया है. सरकार ने 19 अगस्त को मनाया जाने वाला रक्षाबंधंन त्योहार पर महिलाओं को सौगात दी. सैनी सरकार ने कहा है कि 18 जून की दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा। यानी इस बार 36 घंटों तक महिलाएं मुफ्त में सफर कर पाएंगी।
सीएम के आदेश के बाद परिवहन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही है। महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके लिए अतिरिक्त बसों को रूटों पर उतारा जाएगा और इसके अलावा बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।