CM Saini: हरियाणा भाजपा में भगदड़ मच रही है. लगातार पार्टियों से लोग छोड़ कर जा रहे थे. हालांकि भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी तो कांग्रेस ने 32 की. जिसके बाद से भगदड़ लगातार मची हुई है. जिसके बाद भाजपा में तो सबसे ज्यादा भगदड़ मची.
भाजपा के नाराज लोगों को मनाने की जिम्मेदारी सीएम सैनी पर थी. वहीं खबर आ रही थी के भाजपा कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को बदल सकती है. लेकिन अब इस बात पर प्रदेश के सीएम ने बड़ा बयान दिया है.
रोहतक पहुंचे सीएम सैनी ने बयान दिया है कि लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. जिनको टिकट मिली है वे ऐसे ही रहेगी. सीएम ने कहा है कि हर किसी को कमल नहीं दिया जा सकता. टिकट कटी है तो नाराजगी स्वभाविक है. लेकिन टिकटों में बदलाव नहीं होगा.
कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने देश के खिलाड़ियों जवानों किसानों के लिए काम किए है. कांग्रेस ने हर उस फैसले का विरोध किया है. हालांकि विनेश और बजरंग का ये निजी फैसला था.