CM Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया है. सीएम ने कहा कि हुड्डा हमारा हिसाब मांगते घूम रहे हैं, लेकिन 10 साल के कार्यकाल के एक-एक मिनट का हिसाब उनके पास हैं.
सीएम नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा राज में प्रदेश के भोले-भाले किसानों की जमीनों को कोडियों के भाव हड़प लिया जाता था और उल्टा किसानों पर ही केस दर्ज कराए जाते थे और अपने दामाद को खुश करने में लगे रहते थे।
सीएम ने आगे कहा कि ऐसे आदमी हमारा हिसाब मांग रहे हैं, जिनका खुद का हिसाब ही बिगड़ा पड़ा है।
सीएम ने कहा कि हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल के एक-एक मिनट का हिसाब मेरे पास है। किस तरह दलितों के घर जलाए गए। किस तरह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किए गए। पंजाबियों पर अत्याचार किए गए।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सीएम सैनी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। गुरुवार को सीएम ने अंबाला, जींद के कलायत और हिसार के नलवा में ‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा’ के तहत जन आशीर्वाद रैली की। इस दौरान वह कांग्रेस पर जमकर बरसे।