CM Saini vs Hooda: फतेहाबाद के डीसी राहुल नरवाल ने DPRO को सस्पेंड कर दिया गया है. डीपीआरो पर सीएम को गलत सूचनाएं व दस्तावेज उपलब्ध करवाने के आरोप लगे थे. असल में जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी आत्माराम कसाना ने सीएम को पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की लिस्ट थमा दी थी. जिसके बाद डीपीआरओ पर ये कार्रवाई हुई है.
मामला कुछ यों हुआ के फतेहाबाद में आयोजित बीजेपी की रैली में सीएम नायब सैनी ने अनेक ऐसे विकास के काम जो कांग्रेस सरकार में हुए थे, उन्हें बीजेपी सरकार में हुआ बता दिया था. जांच में पाया की ये सब हुड्डा राज में हुए थे. इसलिए सरकार ने DPRO को सस्पेंड कर दिया है