Congress: कांग्रेस के नेता ने EC को पत्र लिखा था. राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने उस पत्र में शिकायत भी की थी के हरियाणा में भर्तियां आचार संहिता में हो रही है. वहीं एक बार फिर से कांग्रेस के नेता राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया है.
डबलब्रेक वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में युवाओं को प्रताड़ित किया, भर्तियाँ रोके रखी या जो थोड़ी बहुत भर्तियां की, वो अपने ही लोगों को दी। कौशल रोजगार निगम यानी सरकारी ठेकेदारी के नाम पर हरियाणा के प्रतिभावान युवाओं का शोषण किया गया। सरकारी भर्तियों में जमकर धांधली हुई, पेपर लीक हुए। प्रदेश में जमकर पर्ची-खर्ची का खेल चला।
चुनाव को सामने देख कर चुनाव की घोषणा के दिन हरियाणा के युवाओं को बहकाने के लिए भर्तियां निकाली गई, जो सिरे चढ़नी ही नहीं थी. आज जब चुनाव आयोग ने आचार संहिता की याद दिलाई तो युवा विरोधी सरकार को युवाओं की याद आ गई।