Congress: पूर्व नेता रामकिशन फौजी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल पर लगाए गंभीर आरोप, देखें पूर्व नेता रामकिशन फौजी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल पर आरोप लगाते हुए प्रेस नोट जारी किया है, पढ़े
बवानी खेड़ा- S9 (SC) विधानसभा हल्के के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरने गया हुआ था। नामांकन फॉर्म भरने के बाद जब में लघु सचिवालय से बाहर आ रहा था तो लघु सचिवालय के गेट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के साथ आये लोगों ने मेरे खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए और कुछ लोग जो बाहरी क्षेत्र से लग रहे थे पीछे से बोल रहे थे कि हम उत्तर प्रदेश से हैं और हमारा बहुत बड़ा गैंग है और अगर राम किशन फौजी तूने अपना नाम वापस नहीं लिया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगें। कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपने आप को सोनीपत जिले का बता रहे थे।
आज भिवानी के स्थानीय मीडिया में भी ऐसे कई वीडियो चल रहे हैं जिसमें बहुत से लोग अपने आप को उत्तर प्रदेश और बाहरी जिलों का बता रहे हैं। प्रदीप नरवाल का उत्तर प्रदेश चुनाव में भी ऐसी ही कई घटनाओं में शामिल होने का पता चला है।
कुछ लोग कह रहे थे कि प्रदीप नरवाल का चचेरा भाई दादरी जिले में डिप्टी कमिशनर है वो आप पर और आपके परिवार पर झूठे मुक़दमे लगवा देगा। वो आपको चुनाव लड़ने से भी रोक देगा ऐसी धमकी वो लोग दे रहे थे। ये अधिकारी पहले भिवानी जिले में भी अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात था।
सुनने में आया है कि उक्त अधिकारी ने दादरी में अपने भाई प्रदीप नरवाल के लिए एक चुनावी कार्यालय खोला हुआ है जहाँ से बवानी खेड़ा हल्के के लोगों को फ़ोन किये जा रहे हैं। उक्त अधिकारी ने दादरी जिले के पंच और सरपंचों पर दबाव डालकर हिदायत दे रखी है कि वो बवानी खेड़ा में जाकर प्रदीप नरवाल के लिए प्रचार करें। ये एक अधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया में गैर जरुरी हस्तक्षेप है।
मेरी आप प्रेस के साथियों के माध्यम से चुनाव आयोग से मांग है कि उक्त अधिकारी श्री राहुल नरवाल को तुरंत दादरी जिले से कहीं और स्थानांतरित किया जाए और मुझे और मेरे परिवार को उचित सुरक्षा प्रदान की जाये और जो भी बाहर के प्रदेशों और जिलों से भिवानी और बवानी खेड़ा में लोग आये हुए हैं उनकी पहचान कर तुरंत जिले से बाहर किया जाये ताकि जिले में चुनाव के दौरान कोई आपराधिक घटना न हो और चुनाव में वोटरों को डराया और धमकाया ना जाये.