Congress: कांग्रेस फिलहाल तक 41 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने पहली सूची में 32 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए , वही देर रात भी एक लिस्ट जारी की जिसमें 9 प्रत्याशियो के नाम थे. जिसके बाद से टोटल 41 उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है.
वहीं खबर है कि आज रात कांग्रेस अपनी एक और लिस्ट जारी कर सकती है. जैसे की जानकारी है कि आप पार्टी से गठबंधन लगभग खत्म है तो अब कांग्रेस सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने जा रही है. कांग्रेस की तरफ से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. वहीं खबर है कि कुमारी सैलजा हिसार जिले की 4 विधानसभा सभा सीटों पर अड़ी है
1.उकलाना
2.नारनौंद
3.हांसी
4.बरवाला
इसलिए हाईकमान को हिसार लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा सीटों पर समय लग रहा है, मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि के सी वेणुगोपाल केरल दौरे से लौट रहे है लौटते ही देर रात व कल सुबह लिस्ट जारी हो सकती है.
भाजपा भी अपनी अंतिम सूची आज रात या कल सुबह जारी कर सकती है. भाजपा ने भी अभी तक एक ही लिस्ट जारी की है.