Congress: आखिर कांग्रेस ने चुनावों में मिली हार के बाद से अफने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है. चुनावों में मिली हार के अब कांग्रेस हाईकमान ने 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाना है.
बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि हाईकमान ये जिम्मेदारी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा को दे सकते है. इन्हें ही ऑब्जर्वर के तौर पर चुना जाएगा.
इससे पहले राहुल गांधी भी अपने नेताओं पर हमलावर हुए थे. जिसके बाद से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया राहुल गांधी से इस्तीफा दे चुके है. वहीं खबर है कि उदयभान पर प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और भूपेंद्र हुड्डा पर नेता विपक्ष पद पर दावा न करने का दबाव बढ़ गया है।
वहीं खबर ये भी निकलकर सामने आ रही है कि हरियाणा में कांग्रेस ने जो विधायक दल की मीटिंग बुलाई है उसके लिए लॉबी शुरु हो गई है. इसके लिए हुड्डा गुट से अरोड़ा, सैलजा गुट से चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम सबसे आगे दौड़ में है. वहीं गीता भुक्कल का नाम भी इसमें चल रहा है,