Congress: हरियाणा कांग्रेस के विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ हैय असल में बिजली विभाग द्वारा शिकायत की गई है कि विधायक द्वारा कर्मचारी को धमकी दी. साथ ही विधायक के साथ आए लोगों ने गांव में न घुसने की धमकी दी गई.
शिकायत में लिखा गया है कि: श्रीमान, परोक्त विषय में आपको सूचना दी जाती है कि माननीय विधायक श्री नरेश शेलवाल विधानसभा क्षेत्र उकलाना मंडी द्वारा कार्यालय में 8-10 लोगों के साथ आये।
मैं कुछ पूछता इससे पहले ही उन्होंने बिना कुछ बातचीत किये कहा मैं विधायक हूँ 2 मिनट में घर बिठा दूँगा, तरीके से रहना सीख लो। उनके साथ आये लोगो ने कहा हमारे गाँव में आना, बिजली वालों को पकड़ कर पिटेंगे कोई बचाने नहीं आएगा, उनके द्वारा कार्यालय में आकर इस प्रकार की धमकी दी गई और कार्यालय के माहौल को खराब करने की कोशिश की गई। मेरे द्वारा पुनः पूछने पर उन्होंने ने बताया कि आपने फोन नहीं उठाया, जवाब में मैंने बताया कि मैं fatal एक्सीडेंट केस के पूछताछ के लिए श्री प्रदीप s/o श्री दलबीर सिंह, निवासी गाव- चमारखेड़ा, उनके परिजनों के पास गया हुआ था और ना ही ये संपर्क नंबर मेरे पास सेव था।
एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके बात करने का तरीका बिल्कुल भी उचित नहीं था, यदि इस प्रकार की घटना कोई जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यालय में होती हैं तो कार्यालय के कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है और कोई भी बिजलीकर्मी के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है ।