Congress: हरियाणा कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. देर रात एक और लिस्ट जारी हुई जिसमें इसराना के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि की सीट कांग्रेस ने जो होल्ड रखी थी.उसे क्लीयर कर दिया है. देर रात जारी नोटिफिकेशन में बलबीर को दोबारा टिकट दी है. पहली लिस्ट में इनका नाम बिल्कुल नहीं है.
वहीं एक नाम है ऐसा है जिसे कांग्रेस ने 5वी बार टिकट दी है. बहादुरगढ़ से विधायक राजेंद्र सिंह जून को लगातार 5वीं बार कांग्रेस का टिकट मिला है. राजेंद्र का मुकाबला भाजपा के दिनेश कौशिक से है.
वहीं बात अगर राजेंद्र सिंह की करें तो पहली बार बहादुरगढ़ से राजेंद्र को 2005 में टिकट मिला था तब वे जीते थे उसके बाद 2009 में भी वो जीतकर आए थे 2014 में हार गए थे . उसके बाद 2019 में फिर विधायक बने. वहीं अब फिर से उनको टिकट मिली है,
शाहाबाद से रामकरण काला जजपा के बागी थे उनको भी कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर टिकट मिली है. वहीं नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया. गोंदर पहले आजाद थे जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे
जुलाना सबसे खास रहा. क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा आवेदन आए थे लेकिन कांग्रेस ने पैराशूट उम्मीदवार विनेश को यहां से टिकट दी है इसके अलावा 27 कांग्रेस के विधायकों को टिकट रिपीट की गई है