Congress: सिरसा का चुनाव पूरी तरह से दिलचस्प होता जा रहा है, यहां से सीधा मुकाबला कांग्रेस के गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा के बीच है. गोपाल कांडा को भाजपा का समर्थन प्राप्त है.
कांडा के उपर कांग्रेस के नेता ने जबरदस्त प्रहार किया है. असल में कांग्रेस के नेता गोकुल के प्रचार में पंजाब कांग्रेस के नेता राजा वडिंग पहुंचे थे.
राजा वंडिग ने गोपाल कांडा पर हमलावर होते हुए कहा कि वे शक्ल से चालू लगते है. राजा वडिंग ने कहा कि अभी पौने आठ हो गए है हमारे तीन प्रोग्राम और बचते है, 10 बजे गोपाल कांडा की पुलिस आएगी और प्रोग्राम रुकवा देगी
मैं गोपाल कांडा को कहना चाहता हूं तेरी और तेरी भाजपा की पुलिस 5 तारिख तक है बस, उसके बाद पुलिस भी हमारी होगी, फिर हम जहां चाहें वहां गड़बड़ करेंगे
बता दें कि कांग्रेस के नेता इस चुनाव खासे विवादित बयान दे चुके है. जहां नौकरियों को लेकर बयान दिए वहां पुलिस से धमकाने के बयान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल है.