Congress: पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट ने एक बार फिर से आदेश जारी किया है. कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक व इस बार के प्रत्याशी समालखा धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए है. इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है.
कोर्ट ने सबसे पहले तो गिरफ्तारी न होने पर सरकार और ED को जमकर फटका लगाई है. कोर्ट ने साफ कहा कि हमारे आदेश के बावजूद गिरफ्तारी ना होने पर क्या कहा जाए, कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जब पूर्व विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट था तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. कोर्ट ने चुनाव से दो दिन पहले भी छोक्कर को सरेंडर करने ओर सरकार को उनको गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. लेकिन व छोक्कर ने सरेंडर किया और न प्रशासन ने गिरफ्तार.
इसी को लेकर आज हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी न होने संबंधी याचिका पर सुनवाई की है. कोर्ट ने कहा कि जल्द से जल्द समालखा के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया जाए. जानकारी के लिए बता दें कि छौक्कर और उसके बेटों पर धोखाधड़ी और है जालसाजी के कई मामले दर्ज है.