Congress: हरियाणा कांग्रेस में अब कुछ भी ठीक नहीं है. फ्री हेंड के बाद जहां हुड्डा सरकार बनवाने में कामयाब नहीं हुए. जिसके बाद चुनाव में मिली हार को देखते हुए कांग्रेस कुछ सख्त कदम उठाने के मूड में नजर आ रही है।
खबरों की मानें तो, कांग्रेस इसकी शुरुआत विधायक दल के नेता को इस बार बदलकर कर रही है. साथ ही चर्चा है कि इस बार हरियाणा कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष भी बदला जा सकता है.
वहीं बड़ी खबर है कि कांग्रेस पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई को विधायक दल का नेता बनाकर एक बड़ा दांव खेल सकती है। चुंकि चंद्रमोहन हुड्डा गुट से नहीं है ऐसे में अगर उनको विधायक दल का नेता बनाया गया तो हुड्डा गुट को बड़ा झटका लग सकता हैं।
लेकिन खबरें निकल कर सामने आ रही है कि दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने संकेत दे दिए हैं कि पार्टी अब कुछ सख्त कदम उठा सकती है। दरअसल, प्रदेश में मिली हार के बाद दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि हरियाणा में कुछ नेताओं के हित पार्टी से ऊपर हो गए।
राहुल के इस बयान के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों ने ही चुप्पी साध ली है। लेकिन राहुल के बयान के मायने यही हैं कि हरियाणा कांग्रेस में अब हाईकमान बड़े बदलावों की ओर देख रहा है।