Headlines

Congress: कांग्रेस नहीं देगा इन लोगों को टिकट, अलर्ट पर हाईकमान

Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में लग गए है. सबकी निगाह अबकी बार कांग्रेस के टिकट वितरण पर है. चुनावी घोषणा के बाद से कांग्रेस ने अपने आगे के सारे कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया है.

काग्रेंस दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्राओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान 27 अगस्त की बजाय और उससे पहले ही रथयात्रा निकालेंगे. वहीं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की जींद में होने वाली रैली की नई तारीख जारी होने वाली है. पहले यह रैली 25 सिंतबर के आसपास होने वाली थी.

कांग्रेस की चिंता बढ़ी


वहीं कांग्रेस की टिकट की चाह रखने वालों के लिए हाईकमान पूरा का पूरा सख्त हो गया है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन आए हैं जिसको लेकर अबकी बार टिकट पर मंथन जारी होने वाला है.
वहीं कांग्रेस हाईकमान से जुड़े लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कांग्रेस दो बार चुनाव हारे चुके और 2019 के विधानसभा चुनावों में जमानत जब्त करवा चुके कैंडिडेट पर दांव खेलने के मूड में नहीं है. इस बार इन नेताओं की टिकट पर तलवार लटकती नजर आ रही है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का शिर्ष नेतृत्व काफी ज्यादा गंभीर है।

जानकारी से पता चला है कि कांग्रेस की हरियाणा इकाई भी इस कोशिश में है कि मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिले. वहीं लोकसभा चुनाव की तरह इस बार विधानसभा चुनाव में नेताओं का टिकट कोटा भी जारी नहीं होगा इसको लेकर भी प्रदेश इकाई और शिर्ष नेतृत्व काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!