Congress: हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी लगातार सामने आ रही है, पहले निचले स्तर पर तो अब उपर के स्तर पर भी ये गुटबाजी सामने आ गई है. असल में चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन होना शुरु हुआ. चुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने टिकट आवंटन से लेकर चुनाव लडने तक फ्री हेंड रखे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को दिल्ली में तलब कर किया.
लेकिन कमाल तो तब हुआ जब हाईकमान के बुलाने पर तीनों में से कोई सा भी नेता वहां नहीं पहुंचा. जहां दीपक बाबरिया खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया और मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए. वहीं पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उदयभान ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर हाईकमान के बुलावे पर जाने से मना कर दिया.
वहीं हरियाणा में कांग्रेस के टिकटार्थी तो अब खुलकर हुड्डा की बगावत में उतर आए है. कई प्रत्याशी को खुले आम हुड्डा का नाम लेकर कह रहे है कि उनकी हार का कारण हुड्डा है. जिसके बाद कांग्रेस अंदरुनी कलह सामने आ गई