Congress: हरियाणा कांग्रेस में टिकटों को लेकर लगातार इंतज़ार किया जा रहा था. पहले 41 नाम की लिस्ट आई फिर 40 नामों की यानी 81 नाम की लिस्ट कांग्रेस ने जारी की. उसके बाद देर रात 5 और उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस ने जारी. वहीं 4 सीट अभी भी पैंडिग है.
लेकिन बता दे कि कांग्रेस में बगावती सुर तेज हो चले है. एक दिन नामांकन का बचता है. साथ ही इस टिकट वितरण के बाद एक बार फिर कांग्रेस के परिवारवाद की चर्चा ज़ोरों पर शुरू हो गई है. कांग्रेस के टिकार्थियों ने आरोप लगाया है कि परिवारवाद को लेकर आज भी कांग्रेस में जगह है. परिवारों के राजा का बेटा राजा ही बनेगा.
टिकट कटने के बाद कलायत से टिकट मांग रही श्वेता ढुल ने लिखा है कि : राजा का बेटा ही राजा बनता है यही सत्य है
इसके बाद से चर्चा जोरों पर है कि क्या परिवादवाद हावी है. तो इसको लेकर टिकटार्थियों द्वारा कहा गया है कि कांग्रेस ने हरियाणा के 6 कांग्रेसी सांसदों में से 4 के परिवारजनों को टिकट दी है , जबकि दो ऐसे सांसद है जिनको छोड़ा गया है.
आइये जानते है किसे मिली टिकट
पहली सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पिता भूपेंद्र हुड्डा को टिकट मिली, वो किलोई से चुनाव लड़ेंगे
दूसरा सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण को टिकट मिली जो कलायत से उम्मीदवार होंगे
तीसरा सांसद वरुण मुलाना की पत्नी पूजा चौधरी को टिकट मिली
चौथा राज्यसभा सांसद रणदीप के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट मिली जो कैथल से लड़ेंगे
अब कांग्रेस ने इसमें दो ऐसे सांसदों को छोड़ दिया जिनके किसी पारिवारिक को टिकट नहीं दी है. जिनमें सोनीपत संसद ब्रह्मचारी है, दूसरी सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा हैं।