CTU sub inspector arrested: चंडीगढ़ में सब इंस्पेक्टर (SI) ने ही लूटे 13.30 लाख रूपये,CTU कैश ब्रांच लूट में बड़ा खुलासा

CTU cash branch robbery in Chandigarh sector 17, accused CTU sub inspector arrested by police

CTU sub inspector arrested: चंडीगढ़ में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की कैश ब्रांच से 13.30 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी बदमाश या पुलिस कर्मी नहीं, बल्कि CTU का ही सब इंस्पेक्टर निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सेक्टर-17 स्थित CTU कैश ब्रांच में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे हुई। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर कैश ब्रांच पहुंचा और खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताकर सरप्राइज चेकिंग की बात कही। उसने गार्ड को डराते हुए कहा कि यहां रात में गलत गतिविधियों की शिकायत मिली है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं।

“Ajit Pawar chartered plane passenger manifest Baramati crash”
Ajit Pawar Plane Crash: नहीं रहें अजित पवार, महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक

गार्ड को कमरे में बंद कर दिया

आरोपी ने CTU के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लेकर गार्ड का भरोसा जीता। इसके बाद लॉकर की चाबी और गार्ड का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने लॉकर से करीब 13.30 लाख रुपये नकद निकाले और महज 15 मिनट में मौके से फरार हो गया।

कंडक्टर ने खोला बंद कमरा

करीब सवा चार बजे ड्यूटी पर पहुंची कंडक्टर सुशीला को गार्ड की आवाज सुनाई दी। उसने कमरे की कुंडी खोली, जिसके बाद गार्ड ने पूरी वारदात की जानकारी दी। कैश ब्रांच की जांच करने पर रकम गायब पाई गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी झज्जर की बेटी
Republic Day 2026: हरियाणा के झज्जर की बेटी रचेंगी इतिहास, राष्ट्रपति के साथ फहराएंगी तिरंगा

तीन-चार दिन का कैश था जमा

बताया गया कि यह रकम तीन से चार दिन की कैश कलेक्शन थी, जिसे छुट्टियों के चलते बैंक में जमा नहीं कराया जा सका था। इसके बाद CTU प्रबंधन ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को शिकायत दी।

CCTV से खुला राज

पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी की चाल, कद-काठी और मूवमेंट साफ नजर आई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कैश ब्रांच की कार्यप्रणाली से पूरी तरह परिचित था और उसे पता था कि किस समय वहां कौन मौजूद रहता है।

Bank Holiday: देश में तीन दिन रहेंगे बैंक बंद, जानिए बड़ी वजह

पूछताछ में कबूला जुर्म

आरोपी की पहचान वेद के रूप में हुई है, जो इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित CTU में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। पुलिस हिरासत में पहले आरोपी वारदात से इनकार करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं। लूट की रकम की बरामदगी के प्रयास भी जारी हैं।

Census India 2027: जनगणना 2027 की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में पूछे जाएंगे ये 33 सवाल, लिस्ट हुई जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *