DA Hike: पूरे देश में आज के समय में करीब 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी है, जो 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे है, वे इंतजार में है कि मोदी सरकार इसका कब ऐलान करेगी. हालांकि केंद्र सरकार साफ कह चुकी है कि वे 8वें वेतन आयोग के गठन फिलहाल नहीं कर सकते ये खबरे बेबुनियाद है.
लेकिन अब खबरें है कि सरकार इस बार के बजट पर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है. यानी कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसकी घोषणा कर सकती है। जैसे ही नए आयोग की घोषणा होती है ठीक वैसे ही केंद्र को अपनी सिफारिशें देगा और उन सुझावों के आधार पर मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बदलाव लागू कर सकती है.
खबरे है कि फिटमेंट फैक्टर पर आधारित बढोतरी के लिए केंद्र सरकार से नए वेतन आयोग के तहत 2.86 गुना वेतन बढ़ोतरी का आग्रह किया जाएगा। फिटमेंट फैक्टर एक कैल्कुलेशन है जिसका उपयोग सरकारी कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड लोगों की पेंशन को संशोधित करने के लिए किया जाता है।
बता दें कि फिलहाल मौजूदा न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू होता है तो यह बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगा। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से पेंशन में भी बड़ा बदलाव आएगा।
फिलहाल न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 कर दिया जाए तो यह बढ़कर 25,740 रुपये हो सकता है। मूल वेतन में बदलाव के साथ ही सरकार से मिलने वाला महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी संशोधित हो जाएंगे।