DA-HRA Hike: सरकार ने कर्मचरियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार 1 नवंबर से एचआरए बढ़ा दिया है. राजस्थान की सरकार ने दीपावली से पहले 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बढ़ा दिया है।
सरकार ने कहा कि राज्य के वाई श्रेणी के शहरों का एचआरए अब 18 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया है। जब कि जेड श्रेणी के शहरों के लिए एचआरए 9 से 10 प्रतिशत कर दिया गया है। वाई श्रेणी में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और जोधपुर शामिल हैं।
महंगाई भत्ते बढ़ाने के फैसला का करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) का लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. लेकिन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े DA की राशि GPF में जमा होगी. जबकि बढ़े हुए DA का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा. जो कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में वेतन में जुड़कर मिलेगा. सरकार के फैसले के बाद राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53% हो गया है.