Delhi: दिपावली से पहले दिल्ली की सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया है. सरकार की दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने राजधानी में पटाखों पर बैन कर दिया है. यानी शहर में त्योहार पर पटाकें पूरी तरह से बैन रहेंगे.
दिल्ली की सरकार की ओर से जारी यह बैन एक जनवरी 2025 तक रहेगा. इतना ही नही सरकार ने इस दौरान सभी प्रकार के पटाखों के विनिर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन ट्रेड और पटाखों को फोड़ने पर बैन लगाया है.
असल में आतिशी सरकार की वायु प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 31(ए) के तहत दिए गए अधिकारों का उपयोग करते हुए पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं