Headlines

Delhi To Haryana: हरियाणा के इन गांवों में दौड़ेगी DTC की इलेक्ट्रिक बसें, दिल्ली सरकार का हरियाणा को तोहफा

Delhi To Haryana: दिल्ली सरकार ने अब हरियाणावासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. इसे हरियाणा के आगामी चुनावों के मद्देनजर भी देखा जा रहा है. फिलहाल दिल्ली की सरकार ने दिल्ली से हरियाणा तक DTC बसों के रुट जारी कर दिए है. यानी दिल्ली की बस अब हरियाणा में भी दौड़ेगी.


दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर बस को हरी झंडी दिखाई. गुभाना-माजरी गांव में डीटीसी की इस सेवा को एक बार फिर 15 साल बाद शुरू किया गया है.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत खुद DTC की बस में बैठकर नजफगढ़ से गांव गुभाना में गए. यहां उन्होंने गुभाना-माजरी से नजफगढ़, तिलक नगर दिल्ली तक डीटीसी बसों की शुरुआत की.


कैलाश गहलोत ने कहा कि यह लंबे समय से लंबित मांग थी। जब मैं गुभाना गया, तो लोगों ने मुझे बताया कि दिल्ली जैसी उचित कनेक्टिविटी नहीं है. लोगों को बस पकड़ने के लिए 2 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था जो अब नहीं चलना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!