EC to Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 20 सीटों को लेकर कांग्रेस ने EC में शिकायत दर्ज की थी. हुड्डा ने कहा था कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. कांग्रेस ने कहा था कि चुनाव में EVM से लेकर बूथों पर भी गड़बड़ी हुई है. हुड्डा ने कहा था कि वे इसको लेकर कोर्ट तक में जाएंगे.
लेकिन अब सरकार बनने के 20 दिन बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जवाब दिया है. EC ने 1600 पन्नों में एक-एक आरोप का जवाब दिया है. EC ने साफ कहा कि जिस हिसाब से कांग्रेस व अन्य राजनैतिक दलों द्वारा आधारहीन आरोप लगाए जाते है, उससे अराजकता फैलने का डर है.
क्योंकि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में 26 शिकायतें की EC को की थीं. जिसके जवाब में चुनाव आयोग ने अनियमितताओं के वह आरोपों को भी निराधार बताकर खारिज कर दिया. इतना ही नहीं, आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को वोटिंग और काउंटिंग जैसे संवेदनशील समय पर इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाने को लेकर भी कहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं.
इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस से कहा कि चुनाव दर चुनाव इसी तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. हर बार ये गलत साबित होते हैं. कांग्रेस को इस तरह के आधारहीन आरोपों से दूर रहना चाहिए. जो नतीजे आपको पसंद नहीं आए, उस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. चुनावी नतीजों का सामना करना चाहिए और उस पर संदेह का धुआं नहीं उठाना चाहिए.