ECI: चुनाव आयोग भारत ने हरियाणा में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है. इस बार हरियाणा में 20629 पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 13497 रुरल एरिया तो 7132 अर्बन में. आयोग ने कहा है कि जिसमें 977 ऐवरेज वोटर एक पोलिंग स्टेशन पर होंगे.
जानिए और क्या कुछ खास कहा ECI ने