ED: ED ने की एक बार फिर हरियाणा में छापेमारी. छापेमारी के दौरान ED को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जानकारी है कि ED ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार केस में अबतक 122 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ED के मुताबिक इस संपत्ति के घोटाले में सुरेंद्र पंवार व इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य व्यक्तियों का हाथ है।
ईडी फिलहाल हरियाणा में अवैध खनन से जुड़े मामलों में काम कर रही है. इसको लेकर कई जगह पर ED अपनी कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़ और पंजाब के मोहाली में छापेमारी की है।
जानकारी निकल कर सामने आई है कि ईडी ने इस दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कई शहरों से करीब 122 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। जिसमें गुरुग्राम की 100 एकड़ से ज्यादा की कृषि भूमि भी शामिल है.
ED इससे पहले अवैध खनन के मामले में पहले भी सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर छापेमारी कर चुकी है. जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी.
लेकिन ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि ईडी की ताजा जांच के बाद विधायक, पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों के नाम पर लगभग 145 अचल संपत्तियां मिलीं है जिनकी कीमत करीब 122 करोड़ है. जिसको ED ने जब्त कर लिया है.